शातिर नकबजनो की गैंग का सरगना सुपर इंग्लिश स्पोकिंग कोचिंग क्लास मुसाखेड़ी का संचालक…
■ सूने घरों के ताले चटकाकर चोरी करने वाले, तीन शातिर नकबजनो की गैंग, पुलिस थाना बाणगंगा की गिरफ्त में।
■ नकबजनों द्वारा थाना बाणगंगा क्षेत्र एवं अन्य थाना क्षेत्रो की डेढ़ दर्जन वारदातें कबूली, जिसमें सोने-चांदी के गहने व अन्य सामान सहित लगभग 11 लाख रुपये का मशरूका बरामद।
■ गैंग का सरगना बदमाश नरेन्द्र सिंह ठाकुर है, सुपर इंग्लिश स्पोकिंग कोचिंग क्लास मुसाखेड़ी का संचालक।
■ शातिर बदमाश नरेन्द्र सिंह दिन-दहाडे सूने घरो में देता हैं वारदातों को अंजाम, 4-5 मिनिट में घर का ताला तोड़कर कर देता है घर के अंदर से माल साफ।
■ चोरी कर 01 किलो सोना इकट्ठा कर मुम्बई के बाजार में बेचने की थी योजना।
इन्दौर पुलिस थाना बाणगंगा की टीम द्वारा शातिर नकबजनो की गैंग को लाखों के माल सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
क्षेत्र में हुए दैनिक गतिविधियों एवं चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए थाना प्रभारी बाणगंगा के नेतृत्व में टीमों कार्यवाही के लिए लगाया था । इसी क्रम मे थाना बाणगंगा पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर तंत्र से प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपीगण 01. पुष्पेन्द्र लोधी पिता दामोदर लोधी उम्र 25 साल निवासी मनमानी कालोनी पीथमपुर, धार स्थाई पता ग्राम मोहिरा तेंदुखेडा जिला दमोह, 02. नरेन्द्र सिंह पिता अजब सिंह ठाकुर उम्र 35 साल निवासी श्री कृष्ण एवेन्यु फैस नंबर 01 लिम्बोदी इन्दौर 03. कमल चौहान पिता बद्रीलाल चौहान उम्र 21 साल निवासी सोनिया गांधी नगर खंडवा नाका इन्दौर स्थाई पता दौलतनगर धार को गिरफ्तार किया । बदमाशो के द्वारा थाना बाणगंगा क्षेत्र, थाना तेजाजीनगर क्षेत्र एवं अन्य क्षेत्रो में की गई नकबजनी की कई वारदाते कबुल की जिनके संबंध में पूछताछ की जा रही है । बदमाशो के अन्य साथी 04. संजय चौहान पिता गणेश चौहान उम्र 32 साल निवासी 4 खम्बे के पास आदर्श इंदिरा नगर इन्दौर वर्तमान पता हाउसिंग बोर्ड कालोनी सेक्टर 01 जिला धार को भी गिरफ्तार किया गया था जिसको न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया है ।
आरोपीयान से कुल 250 ग्राम सोना एवं 01.250 किलो चांदी कुल किमती करीबन 11,00,000 रुपये की मशरुका जप्त की गई । आरोपीयों ने अन्य थाना क्षेत्रो में की गई अन्य नकबजनी की वारदाते भी कबुली है जिनके संबंध में आरोपीयान से पूछताछ की जा रही है ।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाणगंगा निरीक्षक इन्द्रमणि पटेल, उनि स्वराज डाबी, उनि एसएल भंवर, उनि ओमकार सिंह कुशवाह, सउनि दिनेश त्रिपाठी, सउनि महेश चौहान, सउनि राजेश सोहनी, सउनि सुरेश सेंगर, सउनि बीएस राठौर, प्र.आर. राकेश परमार, प्र.आर. शैलेन्द्र सिंह, प्र.आर. देवीसिंह, आर. अंजनी तिवारी, आऱ. जितेन्द्र सिंह, आर. राजीव, आर. मालाराम, आऱ. प्रदीप शर्मा, आऱ. हीरामणि, आऱ. रितेश पाटीदार, आर. रविन्द्र, तथा थाना तेजाजीनगर के आर. विक्रम सिंह जादौन, आर. नितिन का सराहनीय योगदान रहा ।